उत्तर प्रदेश: साइबर क्राइम ब्रांच ने लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो शेयर करनेवाले शख्स को किया गिरफ्तार

पीलीभीत पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन से लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटोज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 294 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

पीलीभीत/उत्तर प्रदेश, 17 जनवरी:  पीलीभीत पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन (Mobile) से लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटोज (Porn Video-Photos) भेजने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है. इन पीड़िताओं में से एक के द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने बशीर खान इलाके के मोहम्मद तस्लीम को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, पेशे से टीवी मैकेनिक तस्लीम फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) ग्रुप से लड़कियों के नंबर लेता था. उसके पास एक फेक आईडी से लिया हुआ सिम कार्ड भी था. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: यूपी विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा का 87 वर्ष की आयु में निधन 

पीलीभीत कोतवाली थाने के एसएचओ श्रीकांत द्विवेदी ने कहा कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\