![पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- प्रवासी मजदूरों को मुंबई से पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए ममता बनर्जी नहीं दे रही हैं ट्रेनों की इजाजत पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- प्रवासी मजदूरों को मुंबई से पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए ममता बनर्जी नहीं दे रही हैं ट्रेनों की इजाजत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/10-1-380x214.jpg)
मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के अलग-लग राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से उनके घर पहुंचाने की इजाजत नहीं दी रही है. हालांकि राज्य सरकार ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि 6,000 प्रवासी पहले ही लौट चुके हैं तथा और अधिक मजदूरों को लेकर 10 ट्रेनें जल्द ही पहुंचेंगी. केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) ने भी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर ट्रेनों को नही जाने देने का आरोप लगाया है.
महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता, देवेंद्र फड़नवीस ने मीडिया के को जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई से पश्चिम बंगाल सरकार से सात ट्रेनों की इजाजत मांगी गई है. लेकिन अब तक पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से एक भी ट्रेन की इजाजत नहीं मिल पाई है. ऐसे में उनका ममता दीदी से उनका अनुरोध है कि मुंबई से पश्चिम बंगाल जाने के लिए ट्रेनों को वे जल्द से जल्द अनुमति दी. ताकि मुंबई और मुंबई के आस-पास फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर जा सके. यह भी पढ़े: मेंगलुरु में सैकड़ों प्रवासी मजदूर रेलवे स्टेशन पर उमड़े, तत्काल घर वापस भेजने की मांग की
देवेंद्र फड़नवीस ने ममता बनर्जी से क्या कहा:
Permission for 7 trains to carry migrant labourers from Mumbai to West Bengal has been sought from West Bengal Govt, but not even one permission has been granted. I appeal to Mamata didi to give permission as soon as possible: Maharashtra Leader of Opposition, Devendra Fadnavis pic.twitter.com/ENk0iccCTj
— ANI (@ANI) May 10, 2020
पश्चिम बंगाल में ट्रेनों को आने की इजाजत नहीं देने पर एक दिन पहले शनिवार को गृह मंत्री अमति शाह ने ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा, “लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है। पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है। यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है. यह उनके लिए और दिक्कतें खड़ी करेगा।”बाद में शाम में, पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘अभी तक, हम अन्य राज्यों में फंसे 6,000 लोगों को वापस लाये हैं. प्रवासी मजदूरों को लेकर 10 ट्रेनें रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगी. (इनपुट भाषा)