कांग्रेस का दावा- रायबरेली में जब PM मोदी ने किया इंदिरा गांधी का अपमान, तो रैली छोड़कर जाने लगे लोग

जबसे विधानसभा चुनाव हुए हैं और कांग्रेस(Congress) ने तीन राज्यों में जीत हासिल की है. बीजेपी (BJP) नेता अपनी हार से बौखला गए हैं. तो वहीं कांग्रेस जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समा रही...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI)

लखनऊ: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने तीन राज्यों जीत हासिल की है. ऐसे में बीजेपी नेता अपनी हार से बौखला गए हैं. तो वहीं कांग्रेस जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समा रही. ये दोनों पार्टियां एक दूसरे की कमियां गिनाने में पीछे नहीं रहती लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद से दोनों पार्टियां का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के अपमान का आरोप लगाया है. कांग्रेस का दावा है कि PM मोदी ने विजय दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी के निर्वाचन क्षेत्र में रैली की और उन्हें अपमानित किया. इससे नाराज़ होकर जनता उनकी रैली बीच में ही छोड़कर चली गई

आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार 16 दिसंबर को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) के गढ़ रायबरेली में बीजेपी की एक रैली को संबोधित किया. 1971 की लड़ाई (विजय दिवस) के 47 साल पूरे होने पर ये रैली हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर धावा बोला. बता दें कि रायबरेली इंदिरा गांधी का भी निर्वाचन क्षेत्र रहा है. विजय दिवस पर आयोजित इस रैली में पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस की बुराई की, इस दौरान उन्होंने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा को एक बार भी याद नहीं किया. जिसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी के प्रति अपनी नाराज़गी जाहिर की है. यह भी पढ़े: सोनिया गांधी के गढ़ से पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- राफेल डील में क्वात्रोकी मामा या मिशेल अंकल नहीं इसलिए भड़की है कांग्रेस

इंदिरा गांधी के अपना के बाद लोग रैली छोड़कर जाने लगे:

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने ये दावा किया है कि, 'मोदी की सभा से जनता उठकर जाने लगी थी. रायबरेली की जनता को बधाई कि जिसने मोदी को नकार दिया. तिवारी ने कहा, '1971 में आज ही के दिन इंदिरा गांधी के नेतृत्व में बांग्लादेश (Bangladesh) का जन्म हुआ था. एक राष्ट्र का उदय हुआ था और एक गौरवशाली इतिहास लिखा गया था. लेकिन, पीएम ने आज के दिन इंदिरा जी के क्षेत्र में उन्हीं को अपमानित करने की कोशिश की है.'

इंदिरा गांधी का अपमान पीएम पद की गरिमा के खिलाफ:

उन्होंने आगे कहा, 'आज के महत्वपूर्ण दिन पर भी पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि तक नहीं दी. यह पीएम पद की गरिमा के खिलाफ है, यह पीएम का विदाई भाषण था. गुमराही के अलावा देश को मोदी जी से कुछ नहीं मिला.' प्रमोद तिवारी ने 'पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस सड़क का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया, उसे सोनिया गांधी ने बनवाया था. आखिर वह कब अपने प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे? वादे तो बहुत किए गए, लेकिन किया कुछ नहीं.'

आपको बता दें प्रधानमंत्री ने रविवार को रायबरेली में 1100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उसके बाद बीजेपी की रैली को संबोधित किया.पीएम मोदी ने कहा के कांग्रेस उन पर दाग लगाने में जुटी हुई है, कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है, जो हमारी सेना को मजबूत नहीं होने देना चाहती. उन्होंने इशारों- इशारों में कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है, यह देश भी देख रहा है. क्या कारण है कि यहां कुछ नेता ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जिस पर पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\