Video: बस स्टैंड के पास दूकान के सामने लोगों को दिखी बम जैसी चीज, मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वॉड, चंद्रपुर जिले के गडचांदुर की घटना

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के गडचांदुर में बस स्टैंड के पास एक दूकान के बाहर बम जैसी चीज दिखने के बाद परिसर में खलबली मच गई और जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम स्क्वाड भी पहुंचा.

Credit -( Twitter -X )

Video: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के गडचांदुर में बस स्टैंड के पास एक दूकान के बाहर बम जैसी चीज दिखने के बाद परिसर में खलबली मच गई और जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम स्क्वॉड  भी पहुंचा. इस दौरान गढ़चिरौली से बम स्क्वॉड  को बुलाया गया और छह घंटे की मशक्कत के बाद पता चला की ये बम नहीं था.

इस दौरान आसपास भी डर का माहौल था. पुलिस ने इस घटना को अफवाह बताया और दोपहर से लेकर शाम सात बजे तक बम स्क्वॉड  चीज को चेक करते रहा. इस दौरान पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर रही. बम स्क्वॉड ने जब बैग की तलाशी ली और बम की खबर को अफवाह बताया तो पुलिस ने राहत की सांस ली. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. गलत जानकारी देकर दहशत फैलाने को लेकर भी इनसे पूछताछ जारी है. ये भी पढ़े :Jammu To Jodhpur Trains Bomb Threat: जम्मू से जोधपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में बम की खबर, धमकी के बाद मौके पर पुलिस मौजूद, जांच शुरू- VIDEO

देखें वीडियो :

जानकारी के मुताबिक़ शहर के भगवती कलेक्शन कपड़े की दूकान के संचालक की पत्नी को अज्ञात का फ़ोन आया और उसने कहा की दूकान में एक बैग रखा है , उसे छूने से बड़ा नुकसान हो सकता है. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी और पुलिस कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद डिटेक्टर से वस्तु को चेक किया गया और गढ़चिरौली से बम स्क्वॉड को बुलाया गया.

इसके बाद बैग में एक चीज से दो वायर जुड़े हुए थे. इसके बाद इसे चेक किया गया और बम स्क्वॉड ने इसको अफवाह बताया.आसपास के सीसीटीवी के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछताछ जारी है.

 

Share Now

\