Covid-19 Vaccination: दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क मिलेगा- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को नि:शुल्क कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी और 1.34 करोड़ खुराकों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार शहर में 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को नि:शुल्क कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी और 1.34 करोड़ खुराकों की खरीद को मंजूरी दे दी गई है.

उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार टीकों की खरीद और लोगों को टीका लगाने की गति तेज करने के लिए प्रयास करेगी. यह भी पढ़ें : COVID Vaccination Centre: कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन है जरूरी, ऐसे पता लगाएं अपने नजदीकी सेंटर का पता

केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 टीकों की कीमत एक ही होनी चाहिए और उन्होंने केंद्र से कीमतें कम करने की अपील की.

उन्होंने टीका उत्पादकों से कीमतें कम करने की अपील करते हुए कहा कि यह मानवता की मदद करने का समय है लाभ कमाने का नहीं.

Share Now

\