मई (May) महीने की शुरुआत आज से हुई है लेकिन बढ़ती गर्मी (Summer) और चिलचिलाती धूप का सितम कुछ ऐसा है कि लोग परेशान और बेहाल हैं. भीषण गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पारा 47.4 डिग्री तक पहुंच चुका है. जी हां, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को खरगोन (Khargone) सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, खजुराहो (Khajuraho) में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में बढ़ती गर्मी का सितम जारी है. अभी देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और झुलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए उम्मीदवार धूप खिलने से पहले ही चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं.
मध्यप्रदेश- यहां बीते 24 घंटों के दौरान खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 41.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 44.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
Prayagraj: People cover their heads and faces to protect themselves from heat, as the temperature rises across India. The city is experiencing a maximum temperature of 45 degree celsius today. pic.twitter.com/AKAPC5JEkJ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
बिहार- बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह मौसम साफ है तथा चिलचिलाती धूप निकली है. इस बीच तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान भी 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह भी पढ़ें- गर्मियों में कहीं आप न हो जाएं फूड पॉइजनिंग के शिकार, बचाव के लिए आजमाएं ये 5 आसान उपाय
दिल्ली- दिल्लीवासी मंगलवार को चिलचिलाती धूप और गर्मी से झुलसते रहे. अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को आंधी-पानी का अनुमान जताया है जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
गुजरात- गुजरात में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. चिड़ियाघर के क्यूरेटर प्रत्यूष पाटणकर ने बताया कि वडोदरा में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाने के कारण पिछले कुछ दिनों में यहां चार गौरेया मर गईं. तपती गर्मी के मद्देनजर वडोदरा के सायाजी बाग चिड़ियाघर में जानवरों को बर्फ की सिल्लियां मुहैया कराई जा रही हैं और उन्हें फल और ग्लूकोज युक्त आहार दिया जा रहा है ताकि उन्हें ठंडा रखा जा सके और उनके शरीर में पानी की कमी नहीं हो. यह भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में ठंडक पाना है तो पिएं सत्तू का शरबत, जानें बनाने की विधि
Surendranagar: Arrangement of water done for animals in desert area in view of prevailing heat wave conditions. #Gujarat pic.twitter.com/MNfOMteOsV
— ANI (@ANI) May 1, 2019
Uttar Pradesh: #Aligarh witnesses increased temperatures with the onset of summer. pic.twitter.com/jfoeJHLIji
— ANI UP (@ANINewsUP) April 30, 2019
उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. प्रयागराज में आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. प्रयागराज के अलावा अलीगढ़ में भी गर्मी कहर बरपा रहा है.