Pegasus spy case: पेगासस जासूसी मामले में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- उसके डर पर हंसी आती है

पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. पेगासस जासूसी मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, उसके डर पर हंसी आती है.

राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. पेगासस जासूसी मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, उसके डर पर हंसी आती है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया. इसमें भी राहुल गांधी ने इशारों ही इशारों में पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, हमें पता है कि वे क्या पढ़ रहे हैं, आपके फोन में सब कुछ.

बता दें कि मोदी सरकार पर जासूसी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा है कि उसकी यह हरकत राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ ही नहीं, बल्कि देशद्रोह भी है. राहुल समेत विपक्षी नेताओं की जासूसी को लेकर भड़की कांग्रेस ने पेगासस जासूसी के इस ताजा प्रकरण को मानसून सत्र में उठाने के साथ प्रधानमंत्री को भी घेरने का एलान किया है.

Pegasus Spyware Scandal: दिग्विजय सिंह ने 2019 में सबसे पहले उठाए थे पेगासस पर सवाल, इन 40 लोगों की करवाई गई अवैध जासूसी, देखें लिस्ट

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेगासस स्पाइवेयर मामले में एक नया खुलासा हुआ है.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और दो मंत्रियों की अवैध तरीके से जासूसी करवाई गई. इन मंत्रियों में अश्विनी वैष्णव और प्रह्ललाद पटेल का नाम सामने आया है.

न्यूज वेबसाइट द वायर की एक रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुए डेटा में 300 भारतीय लोगों की जासूसी करवाई गई है. इनमें 40 भारतीय पत्रकार भी शामिल हैं. इन पत्रकारों में हिन्दुस्तान के एडिटर इन चीफ शशि शेखर के अलावा तीन बड़े विपक्षी नेता, मोदी सरकार में दो केंद्रीय मंत्री, सुरक्षा एजेंसियों के मौजूदा- पूर्व प्रमुख और अधिकारी, बिजनेमैन शामिल हैं.

 

बता दें, इससे पहले बीते रविवार न्यूज वेबसाइट 'द वायर समेत कई मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे एक अज्ञात एजेंसी ने Pegasus स्पाइवेयर का इस्तेमाल करते हुए भारतीय पत्रकारों और नेताओं को निशाना बनाया है. हालांकि, इस मामले पर सरकार की ओर से भी सफाई आई थी. सरकार ने हैकिंग में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा, 'विशेष लोगों पर सरकारी निगरानी के आरोपों का कोई ठोस आधार या इससे जुड़ी सच्चाई नहीं है.'

Share Now

\