नई दिल्ली: आयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है. अगर आप बस और फ्लाइट के जरिए अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आपको कैशबैक मिलेगा. पेटीएम राम मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कैशबैक का ऑफर लेकर आया है. इस स्कीम के तहत अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों को बस और फ्लाइट की बुकिंग पर 100 फीसदी तक कैशबैक मिल सकता है. इस ऑफर के जरिए अगर आप पेटीएम द्वारा अयोध्या राम मंदिर के लिए बस और फ्लाइट बुक कराते हैं, तो आप 100 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं. यहां हम आपको इस स्कीम का फायदा उठाने का पूरा तरीका बता रहे हैं. अयोध्या में 55 रुपये की एक कप चाय! कीमत पर मचा बवाल, ADA ने शबरी रसोई से 3 दिन में मांगा जवाब.
कैसे मिलेगा बस-फ्लाइट से राम मंदिर जाने पर कैशबैक?
बस और फ्लाइट से राम मंदिर जाने पर आपको कैशबैक तभी मिलेगी जब आप पेटीएम के जरिए टिकट बुक करेंगे. इस स्कीम से आप 100 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. यानी आपको टिकट का पूरा पैसा वापिस मिल सकता है. इसके लिए आपको प्रोमो कोड का यूज करना होगा. यह प्रोमो कोड BUSAYODHYA है जो कि सिर्फ बस के जरिए अयोध्या जाने वाले टूरिस्टों को मिलेगा. अगर आप फ्लाइट के जरिए अयोध्या जा रहे हैं तो आपको उसके लिए FLYAYODHYA प्रोमो कोड का यूज करते हुए बुकिंग करनी होगी.
कंपनी का कहना है कि प्रत्येक दसवां यूजर इस कैशबैक के लिए एलिजिबल होगा. बस ट्रैवलर्स को 1 हजार रुपये से ऊपर का कैशबैक मिल सकता है और जो फ्लाइट टिकट बुक करेंगे उनको 5 हजार रुपये से ज्यादा का कैशबैक मिल सकता है.
कंपनी ने कहा कि इसके अलावा यूजर्स को 'फ्री कैंसिलेशन' का ऑप्शन भी मिलता है. अगर आपका प्लान बदलता है तो आपको टिकट कैंसल करने की सुविधा भी मिलेगी. टिकट कैंसल के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देगा होगा. यह फ्री टिकट कैंसल सुविधा होगी. ऐसी स्थिति में यूजर्स को 100 फीसदी पैसा रिफंड मिल जाएगा.
अयोध्या में लग रहा भक्तों का तांता
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और उसके अगले दिन से ही आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए राम मंदिर खुल गया था. देशभर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं, लाखों की संख्या में भक्त एक दिन में राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं.