Paytm IPO: पेटीएम का IPO खुला, यहां पढ़ें इसके बारे में सब कुछ

अगर Paytm का यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है तो यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा. इससे पहले Coal India का इश्यू सबसे बड़ा था जो 2010 में आया था.

पेटीएम (Photo: PTI)

देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की प्रमोटर वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) का 18,300 करोड़ रुपये का IPO सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसका प्राइस बैंड 2080-2150 रुपए है. Paytm का इश्यू 8 नवंबर को खुल रहा है और 10 नवंबर को बंद होगा. EPFO डाल रहा है पीएफ अकाउंट में पैसे, ऐसे चेक करें आपके खाते में ब्याज की रकम आई या नहीं.

अगर Paytm का यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है तो यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा. इससे पहले Coal India का इश्यू सबसे बड़ा था जो 2010 में आया था. Paytm ने 18,300 करोड़ रुपए में 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है जबकि 10,000 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए हैं.

यहां हम आपको इसकी अधिक जानकारी दे रहे हैं

Share Now

\