आजकल ज़्यादातर पैसों के लेन-देन ऑनलाइन माध्यम से होते हैं. लोग छोटे-बड़े सभी ट्रांजेक्शन गूगल पे (Google Pay), फोनपे (PhonePe), भीम ऐप (BHIM App), और पेटीएम (Paytm) जैसे ऐप्स के ज़रिए करते हैं. इससे हर ट्रांजेक्शन की जानकारी ऐप में सेव हो जाती है और आसानी से देखी जा सकती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब हम नहीं चाहते कि कोई हमारे कुछ ट्रांजेक्शन देखे जैसे की किसी को सरप्राइज गिफ्ट देना हो, कुछ पर्सनल चीज़ खरीदनी हो या खाना ऑर्डर करना हो. इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेटीएम ने एक नया और बेहद काम का फीचर ‘हाईड पेमेंट’ (Hide Payment) लॉन्च किया है.
क्या है पेटीएम का ‘हाईड पेमेंट’ फीचर?
पेटीएम का यह नया फीचर आपको अपने ट्रांजेक्शन हिस्ट्री पर कंट्रोल देता है. इसकी मदद से आप किसी भी ट्रांजेक्शन को छुपा सकते हैं, जिसे आप निजी रखना चाहते हैं. यह फीचर खासतौर पर तब काम आता है, जब आप कुछ ऐसा खरीदते हैं, जो आप नहीं चाहते कि कोई और देखे.
कैसे छुपाएं पेटीएम में किए गए ट्रांजेक्शन?
अगर आप किसी ट्रांजेक्शन को छुपाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- अपने फोन में पेटीएम ऐप खोलें.
- अब ‘Balance & History’ सेक्शन पर जाएं.
- जिस ट्रांजेक्शन को छुपाना है, उस पर बाएं (Left) की ओर स्वाइप (Swipe) करें.
- अब ‘Hide’ ऑप्शन पर टैप करें.
- आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, फिर आपको ‘Yes’ पर क्लिक करना होगा.
- बस, अब वो ट्रांजेक्शन आपकी हिस्ट्री से गायब हो जाएगा और कोई दूसरा व्यक्ति उसे नहीं देख पाएगा.
अगर ट्रांजेक्शन दोबारा देखना (Unhide) होगा तो क्या करे?
अगर कभी आपको किसी छिपे हुए ट्रांजेक्शन को दोबारा देखना या दिखाना हो, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने फोन में पेटीएम ऐप खोलें.
- अब ‘Balance & History’ सेक्शन पर जाएं.
- ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें.
- अब ‘View Hidden Payments’ ऑप्शन चुनें.
- अपनी पहचान सत्यापित करें, जैसे पिन या फिंगरप्रिंट दर्ज करके.
- अब आपकी सभी छुपाई गई ट्रांजेक्शन दिखाई देंगी.
- जिस ट्रांजेक्शन को दोबारा दिखाना है, उस पर बाएं स्वाइप करें और ‘Unhide’ पर टैप करें.
पेटीएम का प्राइवेसी फीचर – और क्या है नया?
पेटीएम ने हाल ही में कुछ और सुविधाएं भी जोड़ी हैं, जो यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाती हैं:
- अब क्यूआर कोड (QR Code) से पेमेंट पहले से तेज हो गया है.
- यूपीआई (UPI) अकाउंट बैलेंस आप सीधे पेटीएम ऐप से चेक कर सकते हैं.
- अब आप अपनी सभी यूपीआई ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट पीडीएफ (PDF) या एक्सेल (Excel) फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
यूज़र्स के लिए फायदेमंद है यह नया फीचर
पेटीएम का ‘हाईड पेमेंट’ फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो अपनी पेमेंट डिटेल्स को निजी रखना चाहते हैं. अब यूजर खुद तय कर सकते हैं, कि कौन सा ट्रांजेक्शन दिखाना है, और कौन सा छुपाना है. यह सुविधा यूज़र की प्राइवेसी और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम है.













QuickLY