पेट्रोल-डीजल ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड, जानें आपके शहर में क्या है भाव
तेल कंपनियों की ओर से जारी प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 76.24 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 67.57 रुपये की रेट पर बिक रहा है.
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही एक बार फिर देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. आज राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से पेट्रोल के रेट में 33 पैसे का इजाफा किया गया है. तेल कंपनियों की ओर से जारी प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 76.24 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 67.57 रुपये की रेट पर बिक रहा है. अगर रेट की बात कि जाये तो इस वक़्त दिल्ली में पेट्रोल अब तक के सबसे महंगे भाव पर है. इससे पहले 14 सितंबर 2013 में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.06 थी.
पेट्रोल और डीजल की कीमत हर राज्य में अलग-अलग होती हैं क्यूंकि इनके दाम में सेल्स टैक्स और वैट भी जुड़ता है, इस कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फर्क होता है. इस वक़्त पुरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई शहर में 84.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. तो दूसरी तरफ हैदराबाद में डीजल सबसे महंगा 73.45 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
सब से सस्ता पेट्रोल इस वक्त देश में पणजी में 70.26 प्रति लीटर मिल रहा है. और सब से सस्ता डीजल पोर्ट ब्लेयर में 63.35 प्रति लीटर मिल रहा है.
तेल कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पिछले कई दिनों से लगातार कच्चे तेल की कीमत में बढोतरी के कारण उन्हें भी अपने मार्जिन के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. आशंका यह भी जताई जा रही है की आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती रहेगी, क्यूंकि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने का अनुमान है.
जानें दूसरे शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम-
मुंबई-
पेट्रोल-84.07 रुपये
डीजल-71.94 रुपये
भोपाल-
पेट्रोल-81.83 रुपये
डीजल-71.12 रुपये
पटना-
पेट्रोल-80.76 रुपये
डीजल-72.24 रुपये
श्रीनगर-
पेट्रोल-80.35 रुपये
डीजल-70.96 रुपये
कोलकाता-
पेट्रोल-78.91 रुपये
डीजल-70.12 रुपये
चेन्नई-
पेट्रोल-79.13 रुपये
डीजल-71.32 रुपये
केंद्र में बीजेपी सरकार के आने के बाद 2014 से 2016, इस दौरान पेट्रोल-डीजल पर 9 बार एक्साइज ड्यूटी बढाई गई है, जिससे पेट्रोल की कीमतों में पिछले दो साल में 11.77 रुपये प्रति लीटर इजाफा हुआ है. इसी तरह डीजल की कीमत में 13.47 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जबकि पिछले साल 2017 में सिर्फ 2 रुपये की एक्साइज ड्यूटी की छूट दी गयी थी.