Patna Road Accident: पटना में क्रेन और ऑटो की टक्कर में सात की मौत

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग न्यू बाईपास इलाके में मंगलवार को मेट्रो के कार्य में लगे एक क्रेन और ऑटो की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई.

Road Accident (img: File photo)

पटना, 16 अप्रैल : बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग न्यू बाईपास इलाके में मंगलवार को मेट्रो के कार्य में लगे एक क्रेन और ऑटो की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, बताया जाता है कि ऑटो में सवार होकर सभी रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान रास्ते में राम लखन पथ पर मेट्रो निर्माण के लिए क्रेन से काम किया जा रहा था.

ऑटो क्रेन के नजदीक पहुंचा और दोनों की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल सरकार ओडिशा में बस हादसे के प्रभावितों को पूरी सहायता करेगी: ममता बनर्जी

एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सभी अलग-अलग जिले के बताए जा रहे हैं. मृतकों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.

Share Now

\