बिहार में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह 8 फीट तक जलजमाव, CM ने कहा- मदद के लिए प्रयास जारी
बिहार (Bihar) में लगातार बारिश (Heavy rainfall) ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही तेज बारिश से स्थिति हर क्षण विकट होती जा रही है. आलम ऐसा है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं नेताओं के घर में पानी भर गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह और जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया है. पटना में मंगलवार तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, साथ ही 12 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार (Bihar) में लगातार बारिश (Heavy rainfall) ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही तेज बारिश से स्थिति हर क्षण विकट होती जा रही है. आलम ऐसा है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं नेताओं के घर में पानी भर गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह और जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया है. पटना में मंगलवार तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, साथ ही 12 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सूबे की सरकार ने इंडियन एयर फोर्स से दो हेलिकॉप्टर की मांग की है, ताकि उसकी मदद से घरों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके और दवाइयों को भी पहुंचाया जा सके. पटना के घरों में लगभग छाती तक पानी भर गया है. जिसके कारण लोगों को जरूरतों को चीजें नहीं मिल पा रही हैं.
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 24 घंटो में पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया सहित पूरे राज्य में तेज बारिश हो सकती है. फिलहाल लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम जारी है. बता दें कि नीतीश ने शनिवार को कहा था मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना व्यक्त की और राज्य सरकार ने इसको लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है. गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा जैसी बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे कई जगहों पर बांध टूटने का खतरा पैदा हो गया है. जल संसाधन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और जिला अधिकारियों से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें:- बिहार: JDU नेता अजय आलोक के घर में घुसा बाढ़ का पानी, देखें तस्वीर.
केंद्र ने पहले से ही खतरनाक जगहों पर बचाव व राहत अभियानों के लिए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल और राज्य आपदा अनुक्रिया बल को तैनात कर दिया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी पटना में शनिवार से 151 मिलीमीटर की बारिश हुई है, जोकि हाल के वर्षो में एक रिकार्ड है. पटना में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और यहां हर जगह पानी दिखाई दे रहा है. लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि अधिकतर संकरी गलियां पानी से भरी हुई हैं.कि इससे मुश्किलें तो पैदा हो रही हैं लेकिन हर जगह आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन एकजुट होकर काम कर रहा है. ( एजेंसी इनपुट )