पटना: बिहार की राजधानी पटना से खुदकुशी करने को लेकर एक दुख भरी खबर है. यहां पर एक रिटायर आईजी जिनका नाम सुधांशु कुमार ( Ex- IG Sudhanshu kumar) है. इनकी बेटी की शादी एक दिन बाद सोमवार को एक IAS अधिकारी से होने वाली थी. शादी को लेकर परिवार की तरह से तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी लेकिन रविवार सुबह स्निग्धा नाम की उनकी बेटी अपने बिल्डिंग के 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है. यह घटना पटना शहर के कोतवाली थाना इलाके की है.
सुसाइड करने वाली रिटायर्ड आईजी की बेटी स्निग्धा का शनिवार को ही तिलक हुआ था और सोमवार दस दिसम्बर को शादी होने वाली थी. सुसाइड की घटना से रिटायर्ड आईजी का परिवार भी सन्न है. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. यह भी पढ़े: पूर्व महाराष्ट्र ATS चीफ हिमांशु रॉय की खुदकुशी, कैंसर से थे पीड़ित
Manu Maharaj, SSP Patna: Prima facie it appears to be a case of suicide, we've recovered a mobile. Victim's family is in a state of shock, so we haven't questioned them yet, no suicide note has been found. Further investigation is underway. #Bihar pic.twitter.com/p705shoLA3
— ANI (@ANI) December 9, 2018
वहीं मामले की जानकरी पुलिस को मिलने के बाद पटना के डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज समेत स्थानीय थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. फिलहाल घटना के बाद पुलिस लड़की का शव बरामद करने के बाद जांच पड़ताल में लग गई है. इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर पटना पुलिस के अधिकारी भी फिलहाल कुछ बोलने के मूड में नहीं हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक कुर्सी, स्टूल और मोबाइल बरामद किया है.