बिहार: रील और वीडियो बनाने के लिए युवक अपनी और दुसरों की जान तो खतरे में डाल ही रहे है और इसके साथ ही अपराध भी कर रहे है. ऐसा ही एक वीडियो बिहार से सामने आया है. जहांपर एक युवक हाथ में डंडा लेकर खड़ा है और पास से ट्रेन जा रही है और इसी दौरान जो यात्री ट्रेन के दरवाजे पर बैठे होते है, उन्हें ये डंडा मारता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो बिहार के नगरी हॉल्ट स्टेशन के पास का बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आरपीएफ पुलिस ने संज्ञान लेटे हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @SuryaSamacharIN नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Darbhanga: चलती ट्रेन में यात्रियों के साथ मारपीट, बेल्ट से दौड़ा दौड़ाकर पीटा, बिहार के दरभंगा का वीडियो आया सामने; VIDEO
यात्रियों को डंडे से मारा
चलती ट्रेन में गेट पर बैठे लोगों पर डंडे से हमला करने वाले लड़कों को RPF ने किया गिरफ्तार... RPF ने लड़कों के एक्शन और उसके बाद हुए रिएक्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है#Bihar #RPF #IndianRailways #RPF pic.twitter.com/RLM8SfzRqL
— Surya Samachar (@SuryaSamacharIN) August 3, 2025
क्या है पूरी घटना?
यह घटना बिहार के नगरी हॉल्ट स्टेशन के पास की है. वीडियो में देखा गया कि दो युवक ट्रैक के किनारे खड़े थे. उनमें से एक के हाथ में डंडा था. जैसे ही ट्रेन उनके सामने से गुजरी, युवक ने चलती ट्रेन की बोगी में दरवाजे पर बैठे एक व्यक्ति को जोरदार डंडा मार दिया.
आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
यह पूरी घटना किसी अन्य व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.कुछ ही घंटों में वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और यह आरपीएफ तक पहुंच गया.वीडियो को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने आरोपियों की पहचान की और तत्काल गिरफ्तार कर लिया.













QuickLY