रेलवे का बड़ा तोहफा, IRCTC की फूड वेंडिंग मशीन से 2 मिनट में पाएं टेस्टी पिज्जा, फ्रेंच फ्राईज सहित ये चीजें
IRCTC की फूड वेंडिंग मशीन (Photo Credit-Twitter)

मुंबई: रेलयात्रियों के लिए यह खबर बेहद ही खुशी वाली है, खासकर उन यात्रियों के लिए जो गर्मागर्म फास्ट फूड खाने के बड़े शौकीन हैं. अब आपको अपने मनपसंद फास्ट फूड के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर GeNX फूड वेंडिंग मशीन लगाई है, जिस से आपको बिना किसी परेशानी के गर्म, ताजा और स्वच्छ फास्ट फूड आसानी से मिल जाएगा. भारतीय रेलवे की इस सौगात के बाद जैसे आप एटीएम से पैसा निकालते हैं, वैसे ही आपको अब मशीन से दो मिनट में गर्मागर्म पिज्जा, फ्रेंच फ्राई और पॉपकॉर्न जैसे टेस्टी फास्ट फूड मिल जाएंगे. इसके अलावा जूस और आइसक्रीम का मजा भी इस मशीन से ले सकेंगे.

इसके लिए आईआरसीटीसी ने ब्यूनो इंस्टा पिज्जा प्राइवेट लिमिटेड (YES PIZZA) और आउल टेक प्राइवेट लिमिटेड (FRSHLY) के साथ मिलकर इस तरह की वेंडिंग मशीन लगाई है. भारतीय रेलवे और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने पूरे देश में पहली बार इस तरह की मशीन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर लगाई है.

पिज्जा से जूस तक इतना कुछ देगी मशीन

इस वेंडिंग मशीन से यात्री टेस्टी पिज्जा, फ्रैंच फ्राई, पॉपकॉर्न, आईसक्रीम और फ्रैश जूस का मजा सकते हैं. मशीन की खास बात यह है कि पिज्जा के लिए मशीन आपको आपके फेवरेट टॉपिंग के ऑप्शन भी देगी. साथ ही आप अपनी आखों के सामने पिज्जा बनते हुए भी देख सकेंगे. इतना ही नहीं यह मशीन मात्र 5 मिनट के अंदर पिज्जा तैयर कर देगी.

जानिए कीमत

अगर आप यह सोच रहें हैं कि रेलवे की इस सुविधा के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे चुकाने होंगे तो आप गलत सोच रहें हैं. आपके फेवरेट पिज्जा की लिए आपको मात्र 150 रुपए से 300 रुपए के बीच की कीमत चुकानी होगी, जबकि फ्रैंच-फ्राई, आईसक्रीम और पॉपकॉर्न की कीमत 100 रुपए होगी.

IRCTC के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह वेंडिंग मशीन 3Fs यानी (फ्रैश, फास्ट, फन ) पर काम करेगी. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर यह मशीन सुबह 7 बजे से रात के 11 बजे तक खुलेगी. इसके अलावा FRSHLY पैक मील के जरिए सभी चीजों को वेंडिंग मशीन के जरिए पूरे मुंबई शहर में बेचेगा. इसके लिए ग्राहकों को बस एक बटन दबाना होगा और उन्हें उनकी मनचाही चीज खाने को मिल जाएगी.