Passenger Arrest at Delhi Airport: फ्लाइट में न कुछ खाया न पीया, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था 69 लाख का सोना; दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ यात्री

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 69 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह जेद्दा से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 992 में सवार था.

Credit-Wikimedia Commons

Passenger Arrest at Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 69 लाख रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह जेद्दा से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 992 में सवार था. न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री बार-बार कोई भी जलपान लेने से मना कर रहा था, जिसके कारण फ्लाइट क्रू को संदेह हुआ और दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे हिरासत में ले लिया गया.

दरअसल, साढ़े 5 घंटे की उड़ान के दौरान एयर होस्टेस ने यात्री को पानी, चाय, भोजन और अन्य जलपान की पेशकश की थी, लेकिन वह लगातार कुछ भी लेने से मना करता रहा. इससे क्रू मेंबर्स को उस पर शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना कैप्टन को दे दी.

ये भी पढें: Snakes in Trousers: खतरनाक तस्करी! पैंट में 104 जिंदा सांप छिपाकर चीन ले जा रहा था शख्स, कस्टम अधिकारियों के उड़ गए होश

इसके बाद विमान को उड़ा रहे पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल के माध्यम से सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना को लेकर सचेत किया. फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्री की गहन तलाशी ली गई. इस दौरान पता चला कि यात्री ने अपने मलाशय में सोने का पेस्ट छिपा रखा था, जिसे उसने चार अंडाकार कैप्सूल के रूप में निकाला. कस्टम विभाग की अधिकारी मोनिका यादव ने बताया कि करीब 1096.76 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 69,16,169 रुपये है. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ऐसे ही 24 मामले मुंबई एयरपोर्ट से भी आए हैं. यहां 10 से 14 जुलाई 2024 के दौरान, मुंबई कस्टम्स ने 13.24 किलो सोना और इलेक्ट्रॉनिक्स जब्त किया है, जिसकी कीमत 10.33 करोड़ रुपये है. इनमें विदेशी मुद्राएं भी शामिल है, जिनकी कीमत 0.45 करोड़ रुपये है. इन घटनाओं में शामिल कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो कपड़ों और शरीर के अंदर विदेश से सोना छिपाकर लाए थे.

 

Share Now

\