CISF Arrest At Delhi Airport: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को हिरासत में लिया है. यात्री के पास से 25 लाख रुपए मूल्य के विदेशी नोट (डॉलर/दिरहम) बरामद किए गए हैं. फिलहाल यात्री से आगे की पूछताछ की जा रही है. सीआईएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. सीआईएसएफ ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा. संदेह होने पर उसके सामान की गहन जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट पर ले जाया गया.
#WATCH | CISF personnel recovered 30,000 US dollars and 300 UAE dirhams worth approximately INR 25 lakh from a passenger identified as Deepak Jeramdas Tejwani at IGI Airport, New Delhi. The currency was concealed inside the false bottom of a bag: Public Relations Officer, CISF pic.twitter.com/ygvyjMtJly
— ANI (@ANI) December 16, 2022
एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके बैग की जांच करने पर कुछ विदेशी मुद्रा छुपाने की संदिग्ध छवि देखी गई. सीआईएसएफ ने बताया कि आगे बैग की छानबीन करने पर बैग के अंदर बने नकली तल में छुपाए गए लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के 30,000 अमेरिकी डॉलर और 300 यूएई दिरहम बरामद किए गए. पकड़े गए यात्री की पहचान पहचान दीपक जेरमदास तेजवानी (भारतीय) के रूप में हुई है, जो दिल्ली से दुबई की यात्रा करने वाले थे.
सीआईएसएफ ने बताया कि पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए पकड़े गए यात्री को विदेशी नोटों के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.