Delhi Rains: भारी बारिश के बाद पानी-पानी हुई दिल्ली, एयरपोर्ट बना समंदर- देखें VIDEO

राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली में रात से हो रही बारिश से सड़कों पर फिर पानी भर गया है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. भारी बारिश के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल पर फोरकोर्ट और कुछ अन्य इलाकों में पानी भर गया.

दिल्ली एयरपोर्ट पर भरा पानी (Photo: ANI)

दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली में रात से हो रही बारिश से सड़कों पर फिर पानी भर गया है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. भारी बारिश के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (Delhi Airport) पर फोरकोर्ट और कुछ अन्य इलाकों में पानी भर गया. अधिकारियों के मुताबिक अब पानी निकल चुका है और सब साफ हो गया है. Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से फिर आफत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट. 

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक ट्वीट में कहा, "लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद है. अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए एयरपोर्ट के परिसर में जलभराव हो गया. थोड़ी देर बाद ही जलभराव की समस्‍या को सुलझा लिया गया."

यहां देखें वीडियो 

तेज बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तमाम जगहों से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी और आस-पास के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है. आईएमडी ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया.

दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान (Temperature) में गिरावट आई है. दिल्ली में 11 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जो सामान्य से कम है.

दिल्‍ली में शनिवार की सुबह हुई भारी बारिश पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईएमडी ने कहा कि आज सुबह भारी बारिश के साथ, भारत मौसम विज्ञान विभाग के सफदरजंग वेधशाला ने इस मानसून के मौसम में कुल 1,100 मिमी बारिश दर्ज की, 2003 में 1,050 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\