नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली में हो रही बारिश से सड़कों पर फिर पानी भरने लगा है. दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, पश्चिमी यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. महाराष्ट्र और गुजरात में 11 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना, उत्तर भारत में भी जमकर बरसेंगे बादल.
मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी और आस-पास के इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है. आईएमडी ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया, जबकि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्र बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश से आफत
#WATCH | Buses stuck amid waterlogged roads following heavy rains in the National Captial; visuals from Madhu Vihar area. pic.twitter.com/3TyZJWxAix
— ANI (@ANI) September 11, 2021
सड़कों पर भरा पानी
Continuous rain causes waterlogging in several parts of Delhi; visuals from Moti Bagh and RK Puram. pic.twitter.com/HpXtex5w7w
— ANI (@ANI) September 11, 2021
राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में शनिवार शाम को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों पर यातायात बाधित होने के आसार हैं. साथ ही शहर के निचले इलाकों में पानी जमा होने की चेतावनी भी दी गई है.
दिल्ली में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. शाम तक तेज बारिश के बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान जताया है.