'इलेक्ट्रिक शॉक देकर विपक्षी दलों से जुड़े होने की बात कबूलने का बनाया दबाव, सादे कागज पर लिए साइन', संसद सुरक्षा सेंध के आरोपियों का दावा

आरोपियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस विपक्षी दलों से संबंध होने की बात स्वीकार करने का दबाव बना रही है. हमें प्रताड़ित किया जा रहा है. हम लोगों से जबरन 70 सादा कागज पर साइन कराए गए हैं और हमें इलेक्ट्रिक शॉक भी दिया गया.

संसद सुरक्षा सेंध मामले में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को बुधवार (31 जनवरी) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सेशन कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान 5 आरोपियों ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

आरोपियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस विपक्षी दलों से संबंध होने की बात स्वीकार करने का दबाव बना रही है. हमें प्रताड़ित किया जा रहा है. हम लोगों से जबरन 70 सादा कागज पर साइन कराए गए हैं और हमें इलेक्ट्रिक शॉक भी दिया गया.

जज हरदीप कौर ने सभी आरोपी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत और नीलम आजाद की न्यायिक हिरासत 1 मार्च तक बढ़ाया और उनके आरोपों पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.

आपको बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक हुई थी. कुछ लोग संसद में घुसने में सफल रहे थे. इन्होंने सदन में जाकर रंगीन धुआं छोड़ा था। बाद में सभी को पकड़ लिया गया था.

Share Now

\