Parliament Monsoon Session: मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष, मणिपुर के मुद्दे पर माहौल गर्म

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा की है. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया ने संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.

Opposition | Image: Twitter

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को भी हंगामा हुआ. विपक्ष मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग पर अड़ा हुआ है. हालांकि, सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष की शर्तें उसे मंजूर नहीं है. इस बीच खबर है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा की है. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया ने संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. सूत्रों ने कहा कि सभी दल एक साथ हैं और राज्यसभा के लिए रणनीति बनाई जा रही है. Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के बीच नई टेंशन, 700 से ज्यादा म्यांमार के नागरिक घुसे, सुरक्षा पर उठे सवाल.

सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की भी बैठक हुई. इस बैठक में विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा की है. समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में फैसला लिया है कि वे दोनों सदनों में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग जारी रखेंगे.

कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में वक्तव्य देने और चर्चा की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र के पहले तीन दिन दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई.

मणिपुर के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा को तैयार है और विपक्ष से आग्रह है कि वे चर्चा होने दें और सच्चाई सामने आने दें.

2003 में वाजपेयी सरकार के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव

साल 2003 में भी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर कांग्रेस अगस्त 2003 में वाजपेयी सरकार के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आई थी क्योंकि उन्होंने रक्षा मंत्रालय में जॉर्ज फर्नांडिस को फिर से शामिल किया था. उस समय वाजपेयी के समर्थन में वोट ज्यादा थे लेकिन विपक्षी नेताओं ने इस मौके को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के अंदर बहुत से बदलाव करने के तौर पर देखा.

Share Now

\