Pankhuri Srivastava Passes Away: ग्रैबहाउस की संस्थापक पंखुरी श्रीवास्तव का 32 साल की उम्र में निधन

ग्रैबहाउस की संस्थापक पंखुरी श्रीवास्तव का निधन हो गया है. 32 वर्ष की अल्पायु में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंखुड़ी श्रीवास्तव ने साल 2019 में पंखुड़ी लॉन्च किया था. इसमें महिला सदस्यों के समाजीकरण और उनके कौशल विकास के लिए लाइव पाठ्यक्रम, विशेषज्ञों के साथ चर्चा आदि शामिल हैं....

ग्रैबहाउस की संस्थापक पंखुरी श्रीवास्तव का निधन (Photo Credits: Instagram)

ग्रैबहाउस (Grabhouse) की संस्थापक पंखुरी श्रीवास्तव (Pankhuri Srivastava) का निधन हो गया है. 32 वर्ष की अल्पायु में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंखुड़ी श्रीवास्तव ने साल 2019 में पंखुड़ी लॉन्च किया था. इसमें महिला सदस्यों के समाजीकरण और उनके कौशल विकास के लिए लाइव पाठ्यक्रम, विशेषज्ञों के साथ चर्चा आदि शामिल हैं. पंखुड़ी ने सिकोइया कैपिटल इंडिया के एक्सीलरेशन प्रोग्राम के जरिए 32 लाख जुटाए थे. उन्होंने पहले रेंटल स्टार्टअप ग्रैबहाउस की स्थापना की और इसे 2016 में क्विकर को बेच दिया. रविवार को कलारी कैपिटल के संस्थापक वाणी कोला ने पंखुरी के निधन पर ट्विटर शोक व्यक्त किया. वानी ने लिखा, "मैं यह जानकर हैरान रह गई कि पंखुड़ी अब हमारे बीच नहीं रही." उनमें एक अलग एनर्जी थी और उनमें एक अलग तरह का आत्मविश्वास था. यह भी पढ़ें: Puneeth Rajkumar Passes Away: पुनीत राजकुमार के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- भाग्य के क्रूर मोड़ ने एक प्रतिभाशाली एक्टर छीन लिया

पंखुड़ी के निधन से परिवार पर शोक का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मौत का स्टार्टअप सेक्टर पर भारी असर पड़ा है. वानी कोला ने ट्वीट कर कहा,' उन्होंने एक युवा संस्थापक को खो दिया है.

देखें ट्वीट:

सिकोइया कैपिटल इंडिया के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और लिखा "पंखुरी के पास एक संस्थापक के रूप में बहुत सारे आइडिया, अंतर्दृष्टि, उत्साह और क्रिएटिविटी से भरे हुए थे... हम अभी भी इस बड़े नुकसान की भारपाई नहीं कर पाएंगे. Heart-broken and numb”

Share Now

\