बुजुर्ग का जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर पहुंची पंचकूला पुलिस, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
पुलिस ने मनाया बुजुर्ग का जन्मदिन (Photo Credits: Twitter)

कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच पुलिसकर्मी ना केवल लॉकडाउन (Lockdown) को सख्ती से लागू करवा रहे है, बल्कि इस दौरान मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने के साथ ही दूसरों के चेहरे पर मुस्कान भी ला रहे है. पुलिसकर्मी जरुरी सामान से लेकर बर्थडे केक तक लोगों के घर पहुंचा रहे हैं. ऐसा ही एक नेक काम हरियाणा (Haryana) की पंचकूला पुलिस (Panchkula Police) ने भी किया.

पंचकूला पुलिस ने अकेले रह रहे एक वरिष्ठ नागरिक को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और केक कटवाया. हरियाणा के आईपीएस अधिकारी पंकज नैन (Pankaj Nain) ने इस वाकिये का वीडियो अपने ट्विटर हंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में पंचकूला पुलिस के जवान एक बुजुर्ग के घर के बाहर केक लेकर खड़े नजर आ रहे है. दरअसल यहां पुलिसवाले बुजुर्ग के जन्मदिन के अवसर पर उसने घर केक लेकर पहुंचे. दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों ने बुजुर्ग कैंसर मरीज का रखा ख्याल, अंतिम संस्कार में भी की मदद

पहले तो गेट के बाहर खड़े खाकी वर्दी वालो को देखकर बुजुर्ग चकित हो जाता है लेकिन केक देखने के बाद उसे पुलिस का सरप्राइज समझ में आ जाता है. जिसके बाद पुलिस वाले गेट के अंदर से ही बुजुर्ग से केक कटवाते है. इस दौरान कुछ पुलिस वाले बर्थडे सोंग भी गा रहे है. जिससे बुजुर्ग का चेहरा खिल उठता है.

उल्लेखनीय है कि 3 मई तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते लोग घरों में रहने के लिए मजबूर है. ऐसे में पुलिसकर्मी कभी किसी बच्चे या बुजुर्ग को बर्थडे केक पहुंचाकर लोगों का दिल जीत रहे है. इससे पहले भी कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें चंडीगढ़ पुलिस एक नौवीं कक्षा के छात्र का जन्मदिन मनाते हुए दिख रही थी. लॉकडाउन के समय में पुलिस के इस चेहरे को देख चारों तरफ खाकी वर्दी की खूब तारीफ हो रही है.