कहीं आपके पैन कार्ड का तो नहीं हुआ है गलत इस्तेमाल? ऐसे करें ऑनलाइन पता और शिकायत
PAN card fraud: पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल आपकी पहचान और वित्तीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है, इसलिए समय-समय पर निगरानी और सावधानी बेहद जरूरी है.
PAN card scam: भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पैन (Permanent Account Number) कार्ड, करदाताओं के लिए एक जरूरी दस्तावेज़ है. यह न केवल आपकी पहचान और जन्मतिथि का प्रमाण होता है, बल्कि आपके सभी वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारी का भी आधार होता है. लेकिन हाल के दिनों में पैन कार्ड के दुरुपयोग के मामले तेजी से बढ़े हैं. इससे लोगों को आर्थिक नुकसान, फर्जी लोन, और पहचान की चोरी (Identity Theft) जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
क्या होता है पैन कार्ड फ्रॉड?
पैन कार्ड फ्रॉड (Fraud) का मतलब होता है, आपके पैन नंबर का बिना आपकी जानकारी या अनुमति के किसी आपराधिक या वित्तीय गतिविधि में इस्तेमाल किया जाना. इस तरह के मामलों में कोई अन्य व्यक्ति आपके पैन नंबर का उपयोग करके फर्जी दस्तावेज़ तैयार करता है, और आपके नाम पर लोन ले लेता है, बैंक खाता खोलकर उसमें अवैध लेनदेन करता है, या एसएमएस (SMS) और ईमेल (Email) के जरिए पैन से जुड़ी संवेदनशील जानकारी चुरा लेता है, जिसे फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) कहा जाता है.
कई बार मशहूर हस्तियों के नाम पर भी फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाए जाते हैं. इस तरह के दुरुपयोग का असर असली व्यक्ति पर पड़ता है, जिसे न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि कानूनी झंझटों का भी सामना करना पड़ सकता है.
अगर पैन का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
अगर आपको लगता है, कि आपके पैन नंबर का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है, तो आप इसकी शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले टैक्स इनफार्मेशन नेटवर्क (TIN) की वेबसाइट पर जाएं.
- वहां ‘Customer Care’ सेक्शन में जाएं.
- अब ‘Complaints/Queries’ पर क्लिक करें.
- एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी पूरी समस्या विस्तार से लिखनी होगी.
- फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
- आपकी यह शिकायत सीधे संबंधित विभाग तक भेज दी जाएगी, जहाँ से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस प्रक्रिया से आप पैन कार्ड के दुरुपयोग की शिकायत आसानी से घर बैठे दर्ज करा सकते हैं.
कैसे जानें कि आपका पैन कार्ड कहीं गलत तो इस्तेमाल नहीं हुआ?
अगर आपको शक है, कि आपके पैन कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप नीचे दिए गए तरीकों से इसकी जांच कर सकते हैं:
- किसी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाएं.
- वहां अपनी वित्तीय जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पैन नंबर आदि भरें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, उसे वेरीफाई करें.
- इसके बाद आपकी क्रेडिट रिपोर्ट स्क्रीन पर दिखेगी.
- अगर उसमें कोई ऐसा लोन, क्रेडिट कार्ड या ट्रांजैक्शन दिखे जो आपने नहीं किया, तो समझ लीजिए कि आपके पैन का गलत इस्तेमाल हुआ है.
पैन कार्ड फ्रॉड से कैसे बचें?
पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल होने से बचने के लिए कुछ जरूरी सावधानियों को अपनाना बेहद जरूरी है. जब भी आप किसी वेबसाइट पर अपनी जानकारी दर्ज करें, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि उस वेबसाइट का यूआरएल (URL) ‘https://’ से शुरू हो रहा हो, क्योंकि यह दर्शाता है, कि वेबसाइट सुरक्षित है. अगर आप कहीं पैन कार्ड की फोटोकॉपी दे रहे हैं, तो उस पर अपने हस्ताक्षर जरूर करें और यह भी लिखें कि वह किस काम के लिए दी जा रही है, कभी भी किसी अनजान या संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पैन नंबर या बैंक डिटेल्स न भरें.
साथ ही, समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर और बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहें ताकि किसी भी संदिग्ध लेन-देन का तुरंत पता लगाया जा सके. इसके अलावा, अपने फॉर्म 26AS की जांच भी करते रहें, क्योंकि इसमें आपके पैन कार्ड से जुड़े सभी टैक्स ट्रांजैक्शन की जानकारी होती है.
इसलिए सतर्क रहें, समय-समय पर निगरानी रखें, और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत शिकायत करें. सही समय पर कार्रवाई करने से आप आर्थिक नुकसान और कानूनी परेशानियों से बच सकते हैं.