Palghar 4 Storey Building Collapse: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले में स्थित नालासोपारा (Nallasopara) में मंगलवार रात 4 मंजिला इमारत ढहने (4 Storey Building Collapsed) की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, अचोले इलाके (Achole Area) में मंगलावर देर रात चार मंजिला इमारत ढह गई, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इमारत बीते कई दिनों से खाली थी, लेकिन इमारत में पांच परिवार मौजूद थे और करीब 25 लोगों को हादसे के समय सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इमारत की दीवारों को गिरते देख स्थानीय लोगों ने इमारत में मौजूद 5 परिवारों को तुरंत बाहर निकाला. हालांकि इस हादसे के बाद यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह इमारत कैसे गिरी, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें: Raigad Building Collapse: महाराष्ट्र के रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 16 पहुंची, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी
देखें ट्वीट-
Palghar: A 4-storey building collapsed in Achole area of Nala Sopara late last night; no casualty reported. The building was vacant when it collapsed. #Maharashtra pic.twitter.com/IChn8LNxae
— ANI (@ANI) September 2, 2020
गौरतलब है कि इस हादसे से कुछ दिन पहले ही रायगढ़ के महाड़ में एक पांच मंजिला इमारत के गिरने से भीषण हादसा हो गया था. 45 फ्लैट वाले इस इमारत हादसे में करीब 200 लोग मलबे में दब गए थे, कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हुए थे.