Palghar 4 Storey Building Collapse: नालासोपारा के आचोले इलाके में गिरी 4 मंजिला इमारत, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
नालासोपारा में गिरी 4 मंजिला इमारत (Photo Credits: ANI)

Palghar 4 Storey Building Collapse: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले में स्थित नालासोपारा (Nallasopara) में मंगलवार रात 4 मंजिला इमारत ढहने (4 Storey Building Collapsed) की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, अचोले इलाके (Achole Area) में मंगलावर देर रात चार मंजिला इमारत ढह गई, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इमारत बीते कई दिनों से खाली थी, लेकिन इमारत में पांच परिवार मौजूद थे और करीब 25 लोगों को हादसे के समय सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इमारत की दीवारों को गिरते देख स्थानीय लोगों ने इमारत में मौजूद 5 परिवारों को तुरंत बाहर निकाला. हालांकि इस हादसे के बाद यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह इमारत कैसे गिरी, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें: Raigad Building Collapse: महाराष्ट्र के रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 16 पहुंची, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

देखें ट्वीट-

गौरतलब है कि इस हादसे से कुछ दिन पहले ही रायगढ़ के महाड़ में एक पांच मंजिला इमारत के गिरने से भीषण हादसा हो गया था. 45 फ्लैट वाले इस इमारत हादसे में करीब 200 लोग मलबे में दब गए थे, कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हुए थे.