जम्मू कश्मीर में मिला पाकिस्तान का झंडा, कागज पर लिखे पाकिस्तानी मोबाइल नंबर भी बरामद

गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान का झंडा बरामद किया गया है.

सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 22 जनवरी: गणतंत्र दिवस (Republic day) से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू  कश्मीर (Jammu Kashmir) के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान का एक छोटा झंडा (Pakistan Flag) बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि एक गुब्बारे से बंधा झंडा घागवाल सेक्टर के रागुचक गांव में भारतीय क्षेत्र के अंदर गिरा.

उन्होंने कहा कि झंडा स्पष्ट रूप से सीमा पार से इस ओर भेजा गया था और गुब्बारा नीचे गिरने पर यह कांटेदार तार में फंस गया. अधिकारियों ने कहा कि एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और वहां से झंडा बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि झंडे के साथ एक कागज पर कुछ पाकिस्तानी मोबाइल फोन नंबर लिखे मिले. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. गणतंत्र दिवस समारोह का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंनेकहा कि जम्मू-कश्मीर का परिसीमन शुरू हो गया है और जल्द ही वहां चुनाव होंगे. उन्होंने कहा, “मैंने लोकसभा में आश्वासन दिया है कि जैसे ही जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होगी, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा.” अगस्त 2019 में संसद में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक के पारित होने के बाद फरवरी 2020 में परिसीमन आयोग की स्थापना की गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\