कराची, 11 मई: पाकिस्तानी अधिकारियों ने 500 भारतीय कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है, जिनमें से 499 मछुआरे हैं. इन्होंने जेल की सजा पूरी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को ये बात कही गई. भारतीय कैदियों को कई चरणों में जेलों से रिहा किया जाएगा. एआरवाई न्यूज ने बताया कि 200 कैदियों का पहला जत्था मलिर जिला जेल से गुरुवार को रिहा किया जाएगा और लाहौर भेजा जाएगा.
एआरवाई न्यूज ने बताया कि ईधी फाउंडेशन रिहा किए गए भारतीय नागरिकों को ट्रेन से लाहौर ले जाने की सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें शुक्रवार को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.
200 भारतीय मछुआरों के एक और जत्थे को कराची की जेलों से 2 जून को रिहा किया जाएगा. उनके भी भारत भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
एआरवाई न्यूज ने बताया कि 100 भारतीय कैदियों के तीसरे जत्थे को 3 जुलाई को रिहा कर उनके गृह देश वापस भेजा जाएगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि समुद्री सीमा का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से एक-दूसरे के मछुआरों को पकड़ते हैं और उन्हें जेल में डाल देते हैं.