वीना मलिक ने भारतीय एयरक्राफ्ट An-32 के गायब होने पर पीएम मोदी का उड़ाया मजाक, हुई ट्रोल

भारत में रहकर नाम और शोहरत हासिल करनेवाली वीना मालिक ने जिस थाली में खाया उसी थाली में छेद कर दिया. ये कोई हैरानी की बात नहीं है. भारत सब कुछ भुलाकर पाकिस्तानी कलाकारों को काम देता है....

वीना मलिक, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

भारत में रहकर नाम और शोहरत हासिल करनेवाली वीना मालिक ने जिस थाली में खाया उसी थाली में छेद कर दिया. ये कोई हैरानी की बात नहीं है. भारत सब कुछ भुलाकर पाकिस्तानी कलाकारों को काम देता है और एहसान मानने के बजाय पाकिस्तानी कलाकार उलटे भारत की बुराई करने से नहीं रुकते. वीना मलिक को तो आप सब जानते ही होंगे, जिन्हें भारत ने टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस में शामिल होने की इजाजत दी थी. इस शो की वजह से वीना को काफी नाम और शोहरत भी मिली. लेकिन भारत के उन पर इतने एहसानों को वीना ने भुला दिया और पीएम मोदी और देश का मजाक उड़ा दिया.

अक्सर वीना मालिक अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रही हैं या ये भी कह सकते हैं कि सुर्ख़ियों में रहने के लिए वो जानबुझकर ऐसे विवादित बयान देती रहती हैं. एक बार फिर वो भारत के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में हैं. वीना ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए बयान दिया है. उनकी इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. वीना मालिक ने अपने बयान में लिखा, '#IAF An-32, दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ. मौसम बहुत खराब है और रडार इसका पता नहीं लगा सकते', Military Scientist, पीएम श्री. #NarendraModi 😀@IAF_MCC @नरेंद्र मोदी." उनके इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वीना के इस पोस्ट के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जिसके बाद कई लोगों ने उनके इस पोस्ट का करारा जवाब दिया. आइए आपको दिखाते हैं कुछ जवाब...

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक का भारतीय पायलट को लेकर विवादित बयान, स्वरा भास्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि पिछले दिनों वीना मलिक ने भी IAF विंग कमांडर अभिनंदन का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया था. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड एक्टर्स को घसीटते हुए कमेंट किया. वीना ने अभिनंदन की मूंछों का मजाक भी उड़ाया था जिसका करार जवाब स्वरा भास्कर ने दिया था.

Share Now

\