पाकिस्तान ने फिर से की नापाक हरकत, LOC पर भारतीय, पाकिस्तानी सेना के बीच भीषण गोलीबारी
भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

पाकिस्तना(Pakistan) ने एक बार फिर से नापाक हरकत. जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के बारामूला जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि बुधवार देर शाम उड़ी सेक्टर के कमालकोटे क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने स्वचालित हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया, भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया. गुरुवार सबह तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी रही. हमारी तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बता दें कि इसी इलाके में बुधवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में दो भारतीय जवान घायल हो गए थे. फिलहाल सेना के जवान पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबाके 6 आतंकवादी मारे गए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:- मोस्ट वांटेड आतंकी पंजाब में सिख भेष में देखा गया, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क, राज्य में अलर्ट जारी

गौरतलब हो कि सुरक्षाबलों ने साल 2017 में कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया जा चुका है. पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर लगातार गोलियां बरसा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें, इस दौरान 200 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए. हालांकि जम्मू-कश्मीर में 61 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी पाक अंतराष्ट्रीय मंच पर भारत को कोसने और बेदाग बताने से नहीं चुकता है. ( एजेंसी इनपुट )