जम्मू-कश्मीर: राजौरी में पाकिस्तान की नापाक हरकत, सीजफायर का किया उल्लंघन
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे सीमापार से गोलाबारी शुरू हुई और करीब साढ़े तीन घंटे तक जारी रही.
जम्मू. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे सीमापार से गोलाबारी शुरू हुई और करीब साढ़े तीन घंटे तक जारी रही. बता दें कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, हालांकि इस दौरान भारतीय सेना भी उसे मुंह तोड़ जवाब दे रही है.
प्रवक्ता के अनुसार भारतीय सेना (Indian Army) ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से दागे गए मोर्टारों और गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: राजौरी के सुंदरबनी में पाकिस्तान की नापाक हरकत, सीजफायर का किया उल्लंघन, सेना ने दिया करारा जवाब
गौरतलब है कि इससे पहले पाक सेना (PAK) ने सुंदरबनी इलाके में सीज फायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गोली बारी की थी.