पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उलंघन किया है. पाक सैनिकों ने रजौरी में मोटार से भारतीय सेना के ठिकानों पर पर हमला किया है. पाकिस्तान की सेना ने रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना सुबह 9.50 मिनट पर फायरिंग शुरू की. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब देना शुरू कर दिया.
2004 के बाद अब तक पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के 5505 मामले सामने आ चुके हैं. आपको बता दें कि पिछले साला 2018 में संघर्ष विराम उल्लंघन की 2936 घटनाएं सामने आईं. बता दें कि. इससे पहले दिसंबर महीने में भी पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्ध विराम का उल्लंघन करने से रजौरी जिला स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) एक नागरिक की मौत हो गई थी. वहीं नए साल की शुरुवात से पाकिस्तानी सेना लगातार हमला कर अपनी आदत को बरकार रखे हुए है. ऐसे में अब पाक के खिलाफ भारत कड़ी कार्रवाई करने की मांग लगातार कर रही है.
गौरतलब हो कि पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान की मिलीभगत की पोल खोलकर उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की भारत की रणनीति काम कर रही है. जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के प्रमुख अजहर ने हाल में पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.