पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाक सेना की ओर से LoC पर लगातार फायरिंग की जा रही है और मोर्टार भी दागे जा रहे हैं. भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. करीब 7:15 तक फायरिंग बंद हो गई है.
अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी सेक्टर में सोमवार सुबह 6 बजे के आस-पास पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. भारतीय पक्ष की ओर से इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद यह तनाव और भी बढ़ गया है.
#JammuAndKashmir: Pakistan violated ceasefire in Rajouri district at about 0530 hours today by resorting to shelling with mortars and firing of small arms along LoC in Sunderbani sector. Indian Army retaliated effectively; firing stopped at 0715 hours.
— ANI (@ANI) March 18, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार नागरिकों की मौत हो चुकी है. दर्जनों गांवों को निशाना बनाकर की गई संघर्ष विराम की 100 से ज्यादा इन घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. भारतीय सेना पाक को लगातार मुहंतोड़ जवाब दे रही है बावजूद इसके पाक सुधर नहीं रहा है.