पाकिस्तान ने फिर से की नापाक हरकत, पुंछ के केजी सेक्टर में की फायरिंग, BSF का ASI घायल
गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया को भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर कथित तौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर तलब किया था. पाकिस्तान का कहना है कि इस उल्लंघन से तीन नागरिकों की जान गई.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारत और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच भारी गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी घायल हो गए. शनिवार रात नियंत्रण रेखा के उस पार से जब गोलीबारी हुई तो उसमें सीमा सुरक्षा बल के सहायक उप-निरीक्षक सतपाल सिंह घायल हो गए. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए मोर्टार दागे और छोटे हथियारों का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा के कृष्णाघाटी सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलाबारी और गोलीबारी की.
बता दें कि पुलवामा और बारामूला जिलों में दो मुठभेड़ों में शनिवार को सुरक्षा बलों ने सेना के जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल एक आतंकवादी समेत चार आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने यह जानकारी दी. जिसमें दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के एक अभियान में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गये जबकि बारामूला के सोपोर शहर में एक अन्य आतंकवादी मारा गया था.
गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया को भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर कथित तौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर तलब किया था. पाकिस्तान का कहना है कि इस उल्लंघन से तीन नागरिकों की जान गई.