नई दिल्ली: पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) के कब्जे में 60 घंटे रहने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) बीती देर रात वाघा-अटारी बॉर्डर होते हुए भारत लौटे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया. जहां पर उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया. अभिनंदन के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को सूत्रों के हवाले से एक ताजा जानकारी प्राप्त हुई है.
समाचार एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित तो नहीं किया, लेकिन मानसिक रूप से प्रताड़ित जरूर किया. जबकि अभिनंदन को पाक आर्मी ने जब हिरासत में लिया था. उस दौरान पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्विट करके कहा था कि अभिनंदन के साथ मिलिट्री नियमों को ध्यान रखते हुए बर्ताव किया जा रहा है. अभिनंदन के साथ पाक आर्मी द्वारा जिस तरफ से मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की जानकरी सामने आ रही है. उससे साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान कितना भी सच बोले लेकिन उसके सच में भी उसका झूठ छिपा होता है. यह भी पढ़े: जम्मू कश्मीर: शोपियां में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने दिया मुहंतोड़ जवाब, सर्च ऑपरेशन जारी
Sources: After returning from Pakistan, Wing Commander Abhinandan Varthaman has informed that though he was not physically tortured by the Pakistanis; he went through a lot of mental harassment. pic.twitter.com/x7C3lFsrSR
— ANI (@ANI) March 2, 2019
बता दें कि पाकिस्तान की हिरासत से शुक्रवार देर रात लौटने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया. जहां पर उनका मेडिकल चेकअप किया गया. मेडिकल चेकअप में उन्हें पूरी तरह फिट पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें रविवार तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी हिरासत से लौटे अभिनंदन के कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं, जो कूलिंग डाउन प्रॉसेस का हिस्सा हैं. यह भी पढ़े: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने की विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात, पाक में हुई पूरी घटना के बारे में ली जानकारी
विंग कमांडर अभिनंदन ऐसे पहुंचे थे पाकिस्तान
गौरतलब हो कि 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था. उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा. वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.