पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने दिखाई भारत को हेकड़ी, Loc पर कहा- अपना ध्यान शांति और तरक्की में लगाए
बाजवा ने कहा कि भारत ने सैन्य नेतृत्व की तरफ से भड़काऊ बयानबाजी में इजाफा हुआ है. इस दौरान खुद की शेखी बघारते हुए उन्होंने कहा कि भारत को शांति और तरक्की की राह पर अमल करना चाहिए.
पूरी दुनिया जानती है कि जब भी पाकिस्तान ने हेकड़ी दिखाने की कोशिश की है, भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया है. लेकिन इन सब के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर पाक को आतंकियों के पनागाह के रूप में जाना जाता है. लेकिन फिर भी खुद को बेदाग साबित कर पाकिस्तान भारत के खिलाफ नापाक षडयंत्र रचने से नहीं चुकता है. एक बार फिर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत के लिए 'जहर' उगला है.
पाक आर्मी चीफ बाजवा एलओसी का दौरा करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना हर बड़े मुकाबले से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा हमारी सेना सभी मुकाबलों से निपटने के लिए सक्षम है. इस दौरान अपने मुंह मिया मिठ्ठू बनते हुए बाजवा ने भारत को कोसते हुए कहा कि इंडिया को अपना ध्यान बातचीत के जरिये शांति और प्रगति पर लगाये. इस दौरान कहा कि भारत की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाए तीखे तेवर, कहा- पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाने के बजाय अपना मूल्यांकन करें
बाजवा ने कहा कि भारत ने सैन्य नेतृत्व की तरफ से भड़काऊ बयानबाजी में इजाफा हुआ है. इस दौरान खुद की शेखी बघारते हुए उन्होंने कहा कि भारत को शांति और तरक्की की राह पर अमल करना चाहिए.
गौरतलब हो कि भारतीय सेना पिछले कुछ सालों से सीमा पर आतंकियों के खिलाफ लगातार मुहीम चला रही है. जिसके कारण आतंकवादियों में खौफ का माहौल बना हुआ है. वहीं अगर पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो सेना उन्हें करारा जवाब दे रही है. वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाक बौखलाया हुआ है. लेकिन बार-बार मार खाने के बाद भी वो सुधरने का नाम नहीं ले रहे है.