Padma Awards 2025: गणतंत्र दिवस से पहले 139 पद्म पुरस्कारों के नामों का ऐलान, लोक गायिका शारदा सिन्हा, और सुजुकी मोटर के पूर्व CEO ओसामु सुजुकी होंगे पद्म विभूषण से सम्मानित, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
(Photo Credits WC)

Padma Awards 2025: गणतंत्र दिवस से पहले शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार ने  पद्म पुरस्कार 2025 से सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों के नामों का ऐलान किया है. जिसमें इस वर्ष 7 को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले नागरिकों को दिए जाएंगे. ये प्रमुख सम्मान देश के सबसे बड़े सम्मान में से एक हैं. जिस सम्मान को हर कोई पाना चाहता है.

सरकार की तरफ से की गई घोषणा में इस साल के पुरस्कारों में दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा और सुजुकी मोटर के पूर्व सीईओ ओसामु सुजुकी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार उनकी असाधारण सेवा और योगदान के लिए दिए जाएंगे.  यह भी पढ़े: Padma Awards 2025: गणतंत्र दिवस से पहले पद्म पुरस्कार के नामों का ऐलान, फ्रूट फार्मर, कुवैत की योग चिकत्सक, ट्रैवल ब्लॉगर के नाम शामिल, यहां देखें विजेताओं पूरी लिस्ट

सुजुकी के नेतृत्व में, कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया और भारतीय बाजार में अपनी एक विशेष पहचान बनाई. उनके कार्यों और योगदान को सर्कार ने उच्च सम्मान के रूप में पद्म विभूषण से नवाजा है.

यहां देखें विजेताओं की सूची

 फ्रूट फार्मर, कुवैत की योग चिकत्सक, ट्रैवल ब्लॉगर  को मिलेगा पद्म पुरस्कार

वहीं पद्म पुरस्कार में फ्रूट फार्मर, कुवैत की योग चिकत्सक, ट्रैवल ब्लॉगर के नाम शामिल हैं. पद्म श्री पुरस्कारों में गोवा की 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी लिबिया लोबो सरदेसाई का नाम भी शामिल है.