COVID-19: बोकारो से चली 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' पहुंची लखनऊ, एक टैंकर वाराणसी में उतरा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी ऑक्सीजन पहुंच गई है. शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 30 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (Liquid Medical Oxygen) लेकर लखनऊ पहुंची.
लखनऊ: देशभर में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है कि अब रोजाना 3 लाख के अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में स्थिति भयावह हो गई है. बढ़ते मामलों के बीच कई अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की भारी किल्लत है. इस बीच राज्यों में ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए भारतीय रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) जीवन देने का काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लेकर ट्वीट किया कि सरकार द्वारा देशभर में ऑक्सीजन आपूर्ति का कार्य निरंतर जारी है. Remadecevir Black Marketing: यूपी में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, केजीएमयू-लॉरी और क्वीनमेरी से 10 मेडकिल स्टाफ गिरफ्तार.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में भी ऑक्सीजन पहुंच गई है. शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 30 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (Liquid Medical Oxygen) लेकर लखनऊ पहुंची. रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार की सुबह करीब 6.30 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बोकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस 30,000 लीटर तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आई है.
लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
वाराणसी में भी पहुंची ऑक्सीजन
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस मेडिकल ऑक्सीजन के दो टैंकर लेकर सुबह साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंची. प्रत्येक टैंकर 15,000 लीटर क्षमता का है. ऑक्सीजन के एक टैंकर को वाराणसी में भी उतारा गया.
बता दें कि रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए खास ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहा है. इनके जरिए ट्रेनों को रास्ते में कहीं रोके बिना, लगातार चलाया जा रहा है.