J&K से धारा 370 हटने के बाद पर्यटकों की संख्या तेजी के साथ बढ़ी, जून 2024 तक 1 करोड़ से ज्यादा सैलानियों ने किया विजिट, कानून व्यवस्था में भी सुधार
(Photo Credits WC)

J&K Tourists Visit: केंद्र की मोदी सरकार ने एक न बड़ा फैसला लेते हुए विपक्षी पार्टियों के विरोध के बाद भी 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 के प्रभाव को खत्म कर दिया था, साथ ही राज्य को 2 हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर  में पिछले करीब 5 साल में ना केवल तस्वीर बदली है. बल्कि पर्यटकों की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है. वहीं सरकार की तरफ  यह बीच जानकारी दी गई कि इस बीच कानून व्यवस्था में भी सुधार हुआ है.

दरअसल मोदी सरकार से  जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से कितने पर्यटक विजिट किए. सवाल पूछा गया था. जिसके बारे में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जवाब में बताया कि  जम्मू-कश्मीर  में पर्दियटक तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. जून 2024 तक कुल 1,08,41,009 पर्यटकों ने वहां पर घूमने गए. यह भी पढ़े: Terror Drop in Kashmir: धारा 370 हटने के बाद बदली कश्मीर की तस्वीर, 66% कम हुए आतंकी मामले, अमित शाह ने पेश किए आंकड़े

 जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या तेजी के साथ बढ़ी:

क़ानून व्यवस्था में आया सुधार:

सरकार के रिपोर्ट के बारे में बताया जा रहा है कि 1,08,41,009 पर्यटकों में देश विदेश समेत पूरी दुनिया के पर्यटक शामिल हैं. जो पिछले पांच साल में जम्मू-कश्मीर घुमने के लिए यहां का दौरा किया.

रोजगार भी पैदा हुए:

हालांकि पर्यटकों  के आलावा सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि  जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद रोजगार पैदा हुए हैं. लोग अब बिना किसी डर और दहशत के बड़े आराम से   अपना कारोबार कर रहे हैं.  हालांकि विपक्ष का कहना है कि   जम्मू-कश्मीर पहले जैसा था. अब भी वैसे ही है. धारा 370 हटाने जानें के बाद कुछ बड़ा बदलाव नहीं आया है.