Odisha: जहरीली लस्सी पीने से 100 से ज्यादा ग्रामीण बीमार, 20 की हालात गंभीर, जांच के आदेश

ओडिशा (Odisha) के मलकलीगिरी (Malkangiri) जिले में शनिवार को फूड पॉइजनिंग से कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पाडिया ब्लॉक (Padia block) के कुरती (Kurti) गांव में 'लस्सी' पीने से बच्चों सहित लगभग 100 ग्रामीण बीमार पड़ गए.

ओडिशा में लस्सी पीने के बाद कई लोग बीमार (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के मलकलीगिरी (Malkangiri) जिले में शनिवार को फूड पॉइजनिंग से कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पाडिया ब्लॉक (Padia block) के कुरती (Kurti) गांव में 'लस्सी' (Lassi) पीने से बच्चों सहित लगभग 100 ग्रामीण बीमार पड़ गए. जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. Odisha: ओडिशा की राजधानी में सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए बंद

मलकलीगिरी जिले के डीएम ने बताया कि 'लस्सी' पीने वाले 20 व्यक्ति गंभीर है, हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे. आरोप है कि लस्सी पीने के कुछ घंटे बाद ही ग्रामीणों को पेट में दर्द और उल्टियां होने लगीं थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी लोगों ने साप्ताहिक बाजार में लस्सी पी थी, जिसके बाद 100 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ गई. उनमें से 70 को पाडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया. सीडीएमओ प्रफुल्ल कुमार नंदा (Prafulla Kumar Nanda) ने कहा कि उन्होंने निरीक्षण के लिए गांव में एक मेडिकल टीम भेजी है. साथ ही एंबुलेंस भी भेजी गई. सीडीएमओ स्थिति की समीक्षा करने के लिए खुद भी गांव गए.

उल्लेखनीय है कि बीते 23 अप्रैल को  हरियाणा के जींद में लस्सी पीने के बाद दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि जब ‘‘लस्सी’’ तैयार की जा रही थी, तभी उसमें छिपकली गिर गई होगी. उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 50 और 60 वर्ष थी.

जींद में गतौली पुलिस चौकी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पड़ाना गांव में हुई. उन्होंने बताया कि कुछ लोग पड़ोस में एकत्रित हुए थे और एक परिवार द्वारा तैयार लस्सी पी रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘नौ व्यक्ति बीमार हो गए थे जिनमें से दो की मौत हो गई और तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. चार अन्य को गंभीर हालत में हिसार और जींद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

Share Now

\