Bird Flu: दिल्ली में बर्ड फ्लू के बाद मुर्गा मंडी खोलने का आदेश, हरियाणा में बढ़े पॉजिटिव मामले

देश की राजधानी दिल्ली में पोल्ट्री में बर्ड फ्लू के सैंपल निगेटिव आने के बाद प्रदेश सरकार ने मुर्गा मंडी खोलने का आदेश दिया है. हरियाणा में पोल्ट्री में बर्ड के मामले बढ़ गए हैं. हरियाणा के पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपल एवियन इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव पाए गए हैं. केजरीवाल ने पोल्ट्री मार्केट को खोलने और चिकन स्टॉक के कारोबार व आयात पर प्रतिबंध वापस लेने का आदेश दिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 15 जनवरी: देश की राजधानी दिल्ली में पोल्ट्री में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के सैंपल निगेटिव आने के बाद प्रदेश सरकार ने मुर्गा मंडी खोलने का आदेश दिया है. उधर, पड़ोसी प्रांत हरियाणा में पोल्ट्री में बर्ड के मामले बढ़ गए हैं. केंद्र सरकार की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में चार पोल्ट्री फॉर्म के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की गाजीपुर मंडी से कमर्शियल पोल्ट्री के सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए. इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पोल्ट्री मार्केट को खोलने और चिकन स्टॉक के कारोबार व आयात पर प्रतिबंध वापस लेने का आदेश दिया. यह जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से दी.

इससे पहले, केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एमसीडी के महापौरों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में पोल्ट्री व पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक हटाने पर बल दिया. केंद्रीय पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपल एवियन इन्फ्लूएंजा (एच-5 एन-8) पॉजिटिव पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Bird Flu: दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को खोलने का दिया आदेश, बर्ड फ्लू का सैंपल निगेटिव आने के चलते लिया निर्णय

वहीं, गुजरात में कौवों में बर्ड फ्लू के और मामले आए हैं, जबकि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में पक्षियों को नष्ट करने का ऑपरेशन चलाने के बाद सैनिटाइजेश का काम पूरा हो गया है. पशुपालन व डेयरी विभाग ने एवियन इन्फ्लूएंजा की जांच के लिए सैंपल निर्धारित प्रयोगशालाओं में भेजने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इसके निर्बाध परिवहन की अनुमति मांगी है.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\