North India Heat Wave Orange Alert: उत्तर भारत में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, 14 जून से बदलेगा मौसम का मिजाज
(Photo Credits File)

नई दिल्ली, 13 जून : भीषण गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत में मौसम अब राहत के संकेत दे रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 13 जून की रात से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. हालांकि विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही, तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

13 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, साथ ही ह्यूमिडिटी भी 67 प्रतिशत तक होगी. इस कारण दिन भर उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिनभर गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा, लेकिन शाम व रात के समय गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना रहेगी. यह भी पढ़ें : दिल्ली : भीषण गर्मी के बीच आईएमडी ने शुक्रवार को आंधी-तूफान, बारिश का अनुमान जताया

14 जून से मौसम में ठंडक घुलने लगेगी. अधिकतम तापमान घटकर 41 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री हो जाएगा. 15 जून को यह गिरावट और तेज होगी, जब अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया जाएगा. इन दिनों के लिए 'थंडरस्टॉर्म विद रेन' का पूर्वानुमान है, जिससे मौसम राहत भरा रहेगा.

16 और 17 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 27-28 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके साथ ही 18 और 19 जून को भी गरज के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. इन दोनों दिन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 37 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नमी की मात्रा 80-85 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. यह बारिश जहां आम लोगों को गर्मी से राहत देगी, वहीं किसानों के लिए भी यह सकारात्मक संकेत है.

बारिश से मिट्टी की नमी बढ़ेगी, जिससे खरीफ की बुवाई में मदद मिलेगी. वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम परिवर्तन के इस दौर में वायरल संक्रमणों से सावधान रहना जरूरी है. हालांकि बारिश राहत लेकर आ रही है, फिर भी आईएमडी ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर 13 जून की रात और 14 जून की सुबह तक, जब तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है. इस दौरान खुले में खड़े रहने या पेड़ों के नीचे रुकने से बचने की चेतावनी दी गई है.