Opposition Meeting: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक आज से, मुंबई में सीट शेयरिंग पर चर्चा संभव
Opposition | Photo: PTI

मुंबई: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है. ये बैठक दो दिन (31 अगस्त-1 सितंबर) चलेगी. एनसीपी चीफ शरद पवार ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे. पवार ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा. इस बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन का प्रतीक चिह्न (Logo) जारी किए जाने की संभावना है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी. 2024 Lok Sabha Polls: क्या राहुल गांधी होंगे I.N.D.I.A. का चेहरा? कांग्रेस का ग्रीन सिग्नल पर अड़ जाएंगी अन्य पार्टियां.

शरद पवार ने कहा, ''देश की जनता बदलाव चाहती है, इसीलिए विपक्षी नेता यहां इकट्ठा हो रहे हैं. इस गठबंधन की पहले हो चुकीं दो बैठकें बहुत महत्वपूर्ण थीं और अब बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी गुट की संयुक्त रणनीति पर अगले दो दिनों में चर्चा होने की संभावना है. शरद पवार ने बताया कि कुछ वरिष्ठ नेताओं का एक पैनल बनाया जा सकता है और उसे राज्य और स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करने का काम सौंपा जा सकता है."

विपक्ष की तीसरी बैठक में इसके संभावित विस्तार सहित कई नए विकास होने की उम्मीद है, जैसा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिया है; अन्य एजेंडों के बीच सीट साझा करने की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है.

विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करें. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मुंबई की बैठक में मौजूदा सरकार की प्रतिगामी नीतियों का एक प्रगतिशील विकल्प लाने के लिए स्पष्ट रूपरेखा पेश की जाएगी.’’

PM का उम्मीदवार कौन

मुंबई में होने वाली बैठक के ठीक पहले विपक्षी दलों में अलग-अलग सुर सुनाई दे रहे हैं. ज्यादातर विपक्षी दलों के नेता अपने-अपने नेता को प्रधानमंत्री का चेहरा बता रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या इस बैठक में क्या एक चेहरे पर बात बन सकेगी? विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की तरफ से प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर, ठाकरे ने कहा, “हमारे पास प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए कई विकल्प हैं. लेकिन बीजेपी के पास एक को छोड़कर क्या विकल्प है.”