Israel Palestinian Conflict: फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के भीषण हमले के बाद इजरायल के जंग के माहौल से भारतियों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने "ऑपरेशन अजय" चलाया. इसके तहत भारतीय नागरिकों को नई दिल्ली लाया गया है. ऑपरेशन अजय पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है, "ऑपरेशन अजय के तहत पांच उड़ानों में 1200 भारतीय वापस आए हैं, जिनमें 18 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं..."
इजरायल में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर शुरू की है ताकि वहां रह रहे भारतीयों को हर तरह की मदद मिल सके. नई दिल्ली में एक कंट्रोल रूम खोला गया है जो 24 घंटे इजरायल और फिलिस्तीन मैं भारतीयों की स्थिति पर नजर रख रहा है. नियंत्रण कक्ष के लिए फोन नंबर 1800118797 (टोल फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 हैं. मदद के लिए ईमेल आईडी situation@mea.gov.in है. Israel-Hamas War: हमास से जंग पर बोले PM नेतन्याहू- यह सिर्फ हमारी लड़ाई नहीं है, बल्कि यह दुनिया की लड़ाई है
तेल अवीव में भी भारतीय दूतावास की 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 जारी किया गया है. इसके साथ ही लोगों की मदद के लिए cons1.telaviv@mea.gov.in ईमेल आईडी भी जारी किया गया है.
#WATCH | Delhi: On operation Ajay, MEA spokesperson Arindam Bagchi says, "1200 Indians have come back in five flights under operation Ajay, including 18 Nepali nationals..." pic.twitter.com/rC9Kh8zpvp
— ANI (@ANI) October 19, 2023
अपने खर्च पर भारतीयों को ला रही भारत सरकार
आपको बता दें कि इजरायल में रहने वाले भारतीयों की तादाद 18000 है. इनमें से ज्यादातर छात्र, आईटी प्रोफेशनल्स, व्यापारी शामिल हैं. भारत लौट रहे लोगों को वापस लाने का खर्चा खुद सरकार उठा रही है. हालांकि दिल्ली लौटने के बाद नागरिक अपने अपने राज्यों में या तो अपने खर्च पर जा रहे हैं या राज्य सरकारें उसका वहन कर रही हैं.