PAN Aadhaar Linking Last Date: सिर्फ 23 दिन बचे...पैन-आधार लिंकिंग की डेडलाइन नजदीक, 31 दिसंबर 2025 है लास्ट डेट

भारत सरकार ने सभी टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों ने अभी तक अपना PAN और Aadhaar आपस में लिंक नहीं किया है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी करनी ही होगी.

PAN Card

PAN Aadhaar Linking Last Date: भारत सरकार ने सभी टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों ने अभी तक अपना PAN और Aadhaar आपस में लिंक नहीं किया है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी करनी ही होगी. तय समय बीतने के बाद आपका PAN अपने आप निष्क्रिय मान लिया जाएगा, जिससे आपकी ज्यादातर वित्तीय गतिविधियां रुक सकती हैं.

ये भी पढें: PAN-Aadhaar Link Deadline: पैन कार्ड को आधार से 31 दिसंबर 2025 से पहले लिंक करें, नहीं तो ITR और अन्य सेवाएं प्रभावित होंगी

क्यों जरूरी है PAN-Aadhaar Linking?

सरकार के अनुसार PAN टैक्स से जुड़ी आपकी आधिकारिक पहचान है, जबकि Aadhaar देश में पहचान का सबसे बड़ा डॉक्यूमेंट माना जाता है. दोनों को जोड़ने का उद्देश्य टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ाना और फर्जीवाड़ा रोकना है. कई लोग अलग-अलग नाम से अलग PAN बनवा लेते हैं, जिससे टैक्स चोरी होती है. Aadhaar लिंक होने पर ऐसा करना नामुमकिन हो जाएगा.

किसे करना होगा लिंकिंग?

यह नियम विशेष रूप से उन लोगों पर लागू है जिनका PAN 1 अक्टूबर 2025 से पहले जारी हुआ था. जिन लोगों ने PAN के लिए अप्लाई करते समय Aadhaar Enrollment ID दी थी, उन्हें भी अब PAN को अपने असली Aadhaar नंबर से लिंक करना अनिवार्य है.

लिंक न करने पर क्या नुकसान होंगे?

अगर आपने 31 दिसंबर 2025 तक PAN को Aadhaar से नहीं जोड़ा, तो आपका PAN 1 जनवरी 2026 से निष्क्रिय स्थिति में चला जाएगा. इसका असर आपके कई जरूरी कामों पर पड़ेगा.

कैसे करें PAN-Aadhaar लिंकिंग?

सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें. जो भी टैक्सपेयर्स इस श्रेणी में आते हैं, वे जल्द से जल्द PAN-Aadhaar Linking पूरी करें ताकि आगे किसी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े.

Share Now

\