गजब का फ्रॉड! फोन पर 30 सेकेंड की बात, और लड़की के खाते से गायब हो गए 30 लाख रुपये
(Photo Credit : Twitter)

18 साल की एक लड़की ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई. पीड़िता का नाम ऑरोरा कैसिली है और वो ऑस्ट्रेलिया के अल्बानी की रहने वाली हैं. हाल ही उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया था, इसलिए कैसिली को लगा ये मैसेज बैंक की तरफ से भेजा गया है. Cyber Crime Alert: आपके स्क्रीन पर आए 'Site Block' के मैसेज से रहें सावधान, CBI-NIA के नाम पर हो रही है ठगी

मैसेज में लिखा था कि कोई उनके NAB (National Australia Bank) बैंक खाते पैसे ट्रांसफर करने का प्रयास कर रहा है. जानकारी के लिए 1800 नंबर पर कॉल करें. हड़बड़ाहट में कैसिली ने उस नंबर पर फोन लगा दिया. फोन पर एक शख्स ने कैसिली से कहा कि वित्तीय सुरक्षा के लिए उसे अपने पैसे उसी बैंक के दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने होंगे. कैसिली ने ठीक वैसा ही किया और अपनी बैंक डिटेल उसको दे दी.

पैसे ट्रांसफर करने की पुष्टि करने के कुछ सेकंड बाद शख्स ने फोन काट दिया, लेकिन तभी कैसिली को आभास हुआ कि जिस खाते में उसने अपने पैसे ट्रांसफर करवाए हैं वो NAB की जगह कॉमनवेल्थ बैंक खाता था. कैसिली साइबर क्राइम का शिकार हो चुकी थी.

कैसिली ने कॉमनवेल्थ बैंक से संपर्क किया, लेकिन उससे पहले ही उस खाते से पैसे निकाले जा चुके थे. फिलहाल, कैसिली ने अपने बैंक से मदद की गुहार लगाई है. लेकिन अभी तक उसके पैसे वापस नहीं मिले हैं. बैंक ने कहा कि यह सामान्य ट्रांजेक्शन था, इसमें पीड़िता की गलती है. बैंक की तरफ से कोई कमी नहीं थी. कैसिली का कहना है कि बैंक को और सिक्योरिटी रखनी चाहिए थी. अगर यह मेरे साथ हो सकता है, तो यह किसी के साथ भी हो सकता है.