Online Fraud In Pune: साइबर जालसाज ने 36 वर्षीय महिला से ठगे 45,000 रुपये, खुद को बताया सुरक्षाकर्मी

ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे में एक साइबर जालसाज ने 36 वर्षीय महिला से 45,000 रुपये ठग लिए. घटना पिछले साल मई की है. हालांकि इस महीने की शुरुआत में इस मामले में शिकायत दर्ज की गई.

फ्रॉड (Photo Credits: File Image)

ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे में एक साइबर जालसाज ने 36 वर्षीय महिला से 45,000 रुपये ठग लिए. घटना पिछले साल मई की है. हालांकि इस महीने की शुरुआत में इस मामले में शिकायत दर्ज की गई. पीड़िता पैथोलॉजी लैब की मालिक है. जालसाज ने महिला को ठगने के लिए खुद को सुरक्षाकर्मी बता कर पेश किया. Fake Paytm App: नकली पेटीएम ऐप से रहें सावधान, ऑनलाइन पेमेंट के दौरान होने वाली धोखाधड़ी से ऐसे बचें (Watch Video)

द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित को मई 2021 में एक कॉल आया और फोन करने वाले ने महिला को बताया कि वह सुरक्षाबल से है और पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है. शख्स अपना परिचय अभिषेक गुप्ता के रूप में दिया. आरोपी ने महिला से कहा कि वह एयरपोर्ट पर छह लोगों का ब्लड टेस्ट कराना चाहता है.

महिला ने जालसाज से कहा कि उसकी पैथोलॉजी लैब प्रति व्यक्ति 3,000 रुपये चार्ज करेगी. पीड़िता का भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने अपना आईडी कार्ड भेजा और पांच रुपये गूगल पे के जरिए ट्रांसफर भी कर दिए. रिपोर्ट के अनुसार, जालसाज ने फिर महिला को यह चेक करने के लिए कहा कि कॉल के दौरान उसे पैसे मिले या नहीं. जब महिला ने अपने खाते की जांच की, तो उसने पाया कि उसके अकाउंट से दो लेनदेन में 45,000 रुपये डेबिट हो गए.

महिला की शिकायत के आधार पर अदालत ने सोमवार को मामले में केस दर्ज करने का आदेश जारी किया. कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गयी. मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.

Share Now

\