Onion Price: दिवाली तक और कटेगी जेब, जानें कब सस्ता होगा प्याज
देशभर में प्याज की कीमत लोगों के आंसू निकाल रही है. कुछ दिनों पहले जैसे टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहे थे वही हाल आज प्याज का है. इसकी कीमत सैकड़ा छूने के करीब है. प्याज लोगों को महंगाई के आंसू रुला रहा है.
नई दिल्ली: देशभर में प्याज की कीमत लोगों के आंसू निकाल रही है. कुछ दिनों पहले जैसे टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहे थे वही हाल आज प्याज का है. इसकी कीमत सैकड़ा छूने के करीब है. प्याज लोगों को महंगाई के आंसू रुला रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में में अचानक प्याज की कीमतों में तेजी हो गई है. राजधानी दिल्ली में 30 अक्टूबर को प्याज 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिका. आशंका है कि आने वाले दिनों में ये प्याज 100 रुपए किलो बिके. राष्ट्रीय राजधानी में प्याज मंगलवार को भी महंगा बना रहा क्योंकि औसत खुदरा कीमत 78 रुपये प्रति किलो बनी हुई है. LPG Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, आज से 100 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, अब इतनी हो गई है कीमत.
राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमतें 25 अक्टूबर से बढ़नी शुरू हुईं. उस समय दरें 40 रुपये प्रति किलोग्राम थीं जो 29 अक्टूबर को दोगुनी होकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 30 अक्टूबर को कीमतें मामूली रूप से गिरकर 78 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं और मंगलवार को भी इसी स्तर पर बनी रहीं. इस समय दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमतें अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तुलना में उच्चतम स्तर पर चल रही हैं.
कब सस्ता होगा प्याज
इस फेस्टिव सीजन में प्याज आपकी रसोई का बजट बिगाड़ने वाला है. दिवाली, छठ तक प्याज की कीमतें बढ़ने वाली हैं. उससे पहले प्याज की कीमत में गिरावट के कोई आसार नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर में प्याज के दाम में गिरावट की उम्मीद है
क्यों बढ़ी कीमत
अप्रैल के महीने में भारी बारिश होने की वजह से कई राज्यों से निकलने वाली प्याज की फसल इस बार खराब हुई है. यही वजह है कि पहले तो लोगों को टमाटर और अब त्योहारी सीजन में प्याज आम आदमी के लिए सर दर्द बन गया है. प्याज की आवक में लगातार गिरावट हो रही है तो दूसरी ओर इसकी मांग बढ़ रही है. मांग बढ़ने और सप्लाई घटने से दाम में तेजी दिख रही है.