LPG Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, आज से 100 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, अब इतनी हो गई है कीमत
LPG Gas Cylinder (Photo Credit: Wikimedia commons)

नई दिल्ली: आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है और त्योहारी सीजन में आम जनता पर महंगाई की मार पड़ गई है. दिवाली (Diwali) से पहले करवाचौथ त्योहार पर LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है. पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी की है. 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. November 2023 Bank Holidays: नवंबर माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक! असुविधा से बचने के लिए समय पर निपटा लें, बैंक के सारे कार्य!

अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी.

अक्टूबर में भी बढ़ी थी कीमत

इससे पहले 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें फिर इजाफा किया गया है. इस तरह पेट्रोलियम कंपनियां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर चुकी है.

घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत

फेस्टिव सीजन मेंजहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर झटका लगा है, तो वहीं दूसरी ओर 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में उछाल नहीं आया है, जो राहत भरी बात है. हर महीने की पहली तारीख को होने वाले गैस की कीमतों में संशोधन के तहत रसोई गैस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.