मंहगाई की मार: प्याज की कीमत पर कांग्रेस ने कहा-बिचौलिए खा रहे हैं, सरकार असल मुद्दों से भाग रही है
कांग्रेस ने प्याज की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि बिचौलिए खा रहे हैं और सरकार इस मुद्दे पर जवाब देने से भाग रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के लोग बहुत तकलीफ का सामना कर रहे हैं। प्याज की कीमत में आग लगी हुई है. कहीं 130 तो 140 रुपये किलोग्राम प्याज मिल रही है. सरकार प्याज का आयात कर रही है
नई दिल्ली. कांग्रेस ने प्याज की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि बिचौलिए खा रहे हैं और सरकार इस मुद्दे पर जवाब देने से भाग रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के लोग बहुत तकलीफ का सामना कर रहे हैं। प्याज की कीमत में आग लगी हुई है. कहीं 130 तो 140 रुपये किलोग्राम प्याज मिल रही है. सरकार प्याज का आयात कर रही है. अगर सरकार प्याज का कुछ महीने पहले आयात करती तो आज कीमत में इतनी आग नहीं लगती.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आयात के चलते सरकार प्रति किलोग्राम 27 रुपये का भुगतान कर रही है लेकिन लोगों को 130 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज मिल रही है. दुख की बात है कि किसानों को आठ -नौ रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पैसा मिल रहा है.’’ यह भी पढ़े-मंहगाई की मार: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राज्यों से कहा- प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
चौधरी ने दावा किया, ‘‘सरकार खुद स्वीकार कर रही है कि बिचौलियों के चलते प्याज की दर में बढ़ोतरी हो रही है. यह कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री आप जरूर नहीं खाते हैं, लेकिन बिचौलिए जरूर खाते हैं. ’’लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा, ‘‘ सत्तारुढ़ पार्टी सदन नहीं चलाने दे रही है.’’